गाजीपुर: गणतंत्र दिवस की संध्या पर संस्कार भारती द्वारा चीतनाथ स्थित आर्य समाज मंदिर में ‘भारत माता पूजनोत्सव’ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की अनोखी झलक देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ ‘हमारी पाठशाला’ के बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों से हुआ। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नाटकों के माध्यम से उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया और वातावरण को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बबीता सिंह उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान रिंकू केसरी और सौरभ कांस्यकर भी विशेष रूप से मौजूद थे।
इस अवसर पर संस्कार भारती के महामंत्री धर्मेन्द्र जायसवाल , जतिन वर्मा, काशी अग्रहरि, दिव्यांका वर्मा, प्रज्ञा कांस्यकर, मनोज जायसवाल, और नीतू जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में हमारी पाठशाला के सैकड़ों बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भारत माता के पूजन में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।
