नंदगंज (गाज़ीपुर)। क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी सुविधा जुड़ने जा रही है। आगामी 28 जनवरी को दोपहर 1 बजे नंदगंज में एचडीएफसी बैंक की नई शाखा का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक मंजीत सिन्हा ने बताया कि बैंक शाखा के खुलने से नंदगंज एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बैंकिंग सेवाएं स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेंगी।
उन्होंने बताया कि नई शाखा में खाताधारकों को जमा, निकासी, ऋण, डिजिटल बैंकिंग, एटीएम सहित एचडीएफसी बैंक की सभी प्रमुख सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे क्षेत्र के व्यापारियों, किसानों, छात्रों और आम नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि उद्घाटन समारोह में बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं ग्राहक उपस्थित रहेंगे। उन्होंने क्षेत्रवासियों से उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
