गणतंत्र दिवस पर मदरसा जामिया अरबिया शादियाबाद में भव्य कार्यक्रम का आयोजन


गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर शादियाबाद स्थित मदरसा जामिया अरबिया मलिकुल उलूम में भव्य व गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत इस आयोजन में मदरसे के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया, वहीं बड़े बच्चों की देशभक्ति नात ने पूरे माहौल को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रध्वज फहराने के साथ हुई। इसके बाद बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। छोटे बच्चों की मासूम प्रस्तुतियों ने जहां सबका मन मोह लिया, वहीं बड़े बच्चों की सधे हुए अंदाज़ में पढ़ी गई देशभक्ति नात ने समां बांध दिया।

इस अवसर पर मदरसा परिसर को तिरंगे, रंग-बिरंगी झालरों और आकर्षक सजावट से भव्य रूप दिया गया था। मंच ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया, जिससे पूरा परिसर उत्सवमय नजर आया। उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य लोगों ने बच्चों के आत्मविश्वास और अनुशासन की भरपूर सराहना की।

कार्यक्रम में प्रबंधक एडवोकेट अफजल अहमद सिद्दीकी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान के मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे—को जीवन में उतारने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और देशप्रेम का बीज बचपन से ही रोपित करना समय की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अब्दुल मन्नान साहब,मो. अहमद बरकाती, मो. आमिर साहब, मास्टर कुद्दूस,ताहिर अंसारी, प्रधान रियाजउद्दीन उर्फ गुड्डू,नेहाल सिद्दीकी, असलम सिद्दीकी,अनवारूल हक,हाजी अफसार साहब पत्रकार शानू भाई,हाजी शोएब खान,खलीक सिद्दीकी,आफताब अपोलो,फैयाज सेठ,शाहिद सिद्दीकी सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की भव्यता और बच्चों की प्रस्तुतियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

अंत में अहमद बरकाती साहब ने देश की एकता और अखंडता के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। गणतंत्र दिवस के इस आयोजन ने मदरसा जामिया अरबिया मलिकुल उलूम को क्षेत्र में एक अनुकरणीय शिक्षण संस्थान के रूप में फिर से स्थापित किया।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें