गाजीपुर (जमानियाँ) : रिपोर्ट सूर्यकांत त्रिपाठी
जनपद गाजीपुर में अपराध के खिलाफ पुलिस का क्रेक डाउन जारी है। जमानियाँ पुलिस ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट और झपटामारी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को महज 12 घंटे के भीतर धर दबोचा। भैदपुर-लहुवार रोड नहर तिराहा के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश अरमान कुरैशी के दोनों पैरों में गोली लगी है।
प्रभारी निरीक्षक रामसजन नागर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ताजपुर और चितावनपट्टी के बीच कुछ अपराधी किसी नई वारदात की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे अरमान कुरैशी घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी दिलनवाज उर्फ शाहरुख भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपराध का लंबा इतिहास
घायल अरमान कुरैशी कोई मामूली अपराधी नहीं है। उस पर गाजीपुर और बिहार के विभिन्न थानों में हत्या, गैंगेस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता समेत कुल 12 गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। बिहार के कैमूर में भी उस पर हत्या का केस दर्ज है।
पुलिस ने दोनों के पास से लूट के 15,000 रुपये नकद, दो अवैध तमंचे 315 बोर, और कारतूस बरामद किए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए सीएचसी जमानियाँ भेजा गया है।
