टोंस नदी किनारे मिला लापता युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम


करीमुद्दीनपुर । संवाददाता अभिषेक राय 


करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के असावर गांव स्थित टोंस नदी के लखुआ घाट के पास बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही करीमुद्दीनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान असावर गांव के बेलहपुर पुरवा निवासी शेषनाथ राजभर (20) पुत्र रामलाल के रूप में हुई है। बताया गया कि शेषनाथ पिछले तीन दिनों से घर से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे। बुधवार सुबह गांव के कुछ लोग शौच के लिए नदी की ओर गए, तभी नदी किनारे युवक का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों व परिजनों की भारी भीड़ जुट गई।

परिजनों के अनुसार शेषनाथ किन परिस्थितियों में नदी तक पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना को लेकर कई सवाल बने हुए हैं। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है। मृतक की मां लचिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें