करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत


गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लठ्ठूडीह–गोडऊर मार्ग पर सोनबरसा पुलिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोडऊर गांव निवासी राहुल राय (40) पुत्र उमेश चंद्र राय के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल राय करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन से बाइक द्वारा अपने घर लौट रहे थे। रात करीब दस बजे सोनबरसा पुलिया के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जबकि राहुल राय सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी रिया राय और सात वर्षीय पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है।

इस संबंध में मृतक के पिता की तहरीर पर करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार वाहन और चालक की तलाश में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें