संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत भांवरकोल मंडल के विभिन्न बूथों पर मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल के शक्ति केन्द्र गोड़उर, चरखा, कनुवान, माचा,अमरूपुर, खैराबारी व सियाडी के सभी बूथ अध्यक्ष, बीएलए – 2, और वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और अभियान को प्रभावी ढंग से करने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना है। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि यह अभियान मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए है और उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता पीयूष राय के द्वारा SIR पर विस्तृत चर्चा किया गया । और इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। साथ में मंडल अध्यक्ष राजेश मिश्रा, मंडल महामंत्री जय शंकर राय, मंडल महामंत्री अखिलेश सिंह व मंडल उपाध्यक्ष अजीत राय , मंडल उपाध्यक्ष राकेश रंजन राय सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित जनों की खासी उपस्थिति रही।
