जेल के दरवाजे से भागा था 25 हजारी लालबाबू मौर्य, पुलिस ने दोनों पैरों में गोली मारकर तोड़ा गुरूर


गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस ने अपराध की दुनिया में एक बार फिर कड़ा संदेश दिया है। महज 9 दिन पहले पुलिस अभिरक्षा से फिल्मी स्टाइल में फरार हुए 25,000 के इनामी बदमाश लाल बाबू मौर्या का पुलिस ने हिसाब चुकता कर दिया है। मरदह और बिरनो थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने एक भीषण मुठभेड़ में इस शातिर अपराधी को दोनों पैरों में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस को दी थी खुली चुनौती

मामला 9 जनवरी 2026 का है, जब मरदह पुलिस लाल बाबू मौर्या को रिमांड के लिए जिला कारागार ले गई थी। वहां पुलिस को चकमा देकर यह शातिर अपराधी फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने इसे गंभीरता से लेते हुए उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था और तीन टीमें उसके पीछे लगा दी थीं।

आज  रात, मुखबिर और बिरनो थानाध्यक्ष अजय यादव की सटीक सूचना पर मरदह प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव की टीम ने गोविंदपुर कीरत के पास घेराबंदी की। खुद को घिरता देख लाल बाबू ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से 2 फायर झोंक दिए।

जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलाई जो सीधे बदमाश के दोनों पैरों में जा लगी। ‘लगड़ा’ होने के बाद वह वहीं गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया।

क्या-क्या हुआ बरामद?

पुलिस ने मौके से वह चोरी की हीरो पैशन मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है जिससे वह भाग रहा था। इसके अलावा 1 तमंचा, 1 जिंदा कारतूस और 2 खोखा कारतूस भी ब्राह्मण किया।

शातिर अपराधी है लाल बाबू

गिरफ्तार अभियुक्त लाल बाबू मौर्या निवासी बंका खास, कासिमाबाद एक पुराना अपराधी है। उस पर मारपीट, एससीएसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी समेत करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।

 

इस साहसिक ऑपरेशन को प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव थाना मरदह, थानाध्यक्ष अजय यादव थाना बिरनो ने अंजाम दिया।

 

घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है।


 गाजीपुर पुलिस ने साफ कर दिया है— “कानून से भागोगे, तो लंगड़े होकर लौटोगे!”

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें