तेल की संभावनाओं को देखते हुए ओएनजीसी ने भांवरकोल के लोचाइन में लगाया कैंप


गाजीपुर। जिले के भांवरकोल क्षेत्र अंतर्गत लोचाइन गांव में तेल एवं गैस की संभावनाओं को लेकर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने कैंप स्थापित किया है। इस पहल के साथ ही क्षेत्र में ऊर्जा संसाधनों की खोज को लेकर नई उम्मीदें जगी हैं। ओएनजीसी की टीम द्वारा यहां प्रारंभिक सर्वे और तकनीकी अध्ययन का कार्य शुरू कर दिया गया है।

 

सूत्रों के अनुसार, भूगर्भीय संरचना और पूर्व में मिले संकेतों के आधार पर लोचाइन क्षेत्र में हाइड्रोकार्बन (तेल/गैस) की संभावनाएं जताई जा रही थीं। इन्हीं संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ओएनजीसी ने यहां अस्थायी कैंप स्थापित कर भू-वैज्ञानिक परीक्षण, सैंपलिंग और अन्य तकनीकी गतिविधियां शुरू की हैं।

 

कैंप लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों में उत्सुकता देखी जा रही है। लोगों को उम्मीद है कि यदि तेल या गैस के भंडार मिलने की पुष्टि होती है तो इससे क्षेत्र के विकास, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं में बड़ा बदलाव आ सकता है। वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी ओएनजीसी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।

 

ओएनजीसी अधिकारियों का कहना है कि यह अभी प्रारंभिक चरण है और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। पूरी प्रक्रिया वैज्ञानिक और पर्यावरणीय मानकों के अनुरूप की जा रही है।

 

भांवरकोल क्षेत्र में ओएनजीसी की इस पहल को भविष्य की संभावनाओं के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यदि यहां ऊर्जा संसाधनों की उपलब्धता सामने आती है तो यह गाजीपुर जिले के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि साबित हो सकती है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें