बहादुरगंज क्षेत्र के पुरानीगंज पुल पर बुधवार के दिन देर शाम ट्रेलर गाड़ी से साइकिल सवार वृद्धि की धक्के से दर्दनाक मौत


बहादुरगंज गाज़ीपुर। बता दें कि नगर क्षेत्र के पुरानीगंज वार्ड नंबर 2 नदी पार निवासी अभय लाल राजभर उम्र 65 वर्ष पुत्र शिवप्रसाद बुधवार की देर शाम साइकिल से बाजार करने के लिए जा रहे थे कि पुल पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर गाड़ी पीछे से धक्का मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए स्थानीय लोगों ने वृद्ध को बगल के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभय लाल का कोई पुत्र नहीं था सिर्फ पति-पत्नी ही परिवार में रहते थे और वह दूसरे का खेत जुताई बुवाई कर कर अपना जीवन यापन कर रहे थे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करने लिए जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया और अग्रिम कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में कार्रवाई की।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें