सोनवानी गांव के लाल आशुतोष राय का अंडर-19 नेशनल कबड्डी टीम में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर


गाजीपुर। मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सोनवानी गांव के निवासी विजेंद्र राय के पुत्र आशुतोष राय (आशु) का अंडर-19 नेशनल कबड्डी टीम में चयन होने से पूरे गांव और क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। आशुतोष की इस उपलब्धि ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

बताया जाता है कि आशुतोष राय बचपन से ही कबड्डी के प्रति समर्पित रहे हैं। कठिन परिश्रम, अनुशासन और निरंतर अभ्यास के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उनके चयन की खबर मिलते ही गांव में बधाइयों का तांता लग गया। खेल प्रेमियों, शुभचिंतकों और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की।

आशुतोष के पिता विजेंद्र राय ने बेटे की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उसकी मेहनत और लगन का परिणाम है। वहीं ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि आशुतोष भविष्य में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का प्रतिनिधित्व कर गांव और जिले का नाम रोशन करेंगे।

युवाओं के लिए आशुतोष राय की यह सफलता प्रेरणास्रोत बन गई है, जिससे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का हौसला मिलेगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें