वेटलिफ्टिंग स्टेट चैंपियनशिप में गाजीपुर की विनय लाल यादव का दमखम, 79 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बढ़ाया जिले का मान


गाजीपुर: खेल की दुनिया से गाजीपुर के लिए गर्व की खबर है। मोदीनगर, गाजियाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गाजीपुर के बेटो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया है। दरअसल 8 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक मोदीनगर, गाजियाबाद में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गाजीपुर की वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी विनय लाल यादव और राजकरन चौहान ने शानदार प्रदर्शन किया।

विनय लाल यादव का प्रतियोगिता में भार उठाते हुए वीडियो

 

इस बात की जानकारी गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग कोच प्रदीप राय ने आज बुधवार को दी है। इस दौरान उन्होंने बताया कि 71 किलोग्राम भारवर्ग में पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले मुहम्मदाबाद गाजीपुर के राजकरन चौहान ने कड़े मुकाबले के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया वही 79 किलोग्राम भारवर्ग में ओटनी ग्राम के विनय लाल यादव ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न सिर्फ गाजीपुर बल्कि अपने परिवार और जिले के वेटलिफ्टिंग संघ को भी गौरवान्वित किया है। विनय लाल यादव की इस सफलता के बाद डिस्ट्रिक्ट वेटलिफ्टिंग संघ और उनके ग्राम ओटनी मे परिवारजन में खुशी का माहौल है।

राजकरण का  प्रतियोगिता में भार उठाते हुए वीडियो 

खिलाड़ी की मेहनत और लगन को देखते हुए खेल प्रेमियों में भी उत्साह नजर आ रहा है। वहीं कोच प्रदीप राय ने ये भी बताया कि राजकरन और विनय लाल यादव बहुत मेहनती खिलाड़ी है। रोजाना कठिन अभ्यास करते है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वह यूपी टीम से नेशनल लेवल पर भी खेलेंगे। दोनो खिलाड़ी 26 जनवरी से पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे, बता दें कि कोच और संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि विनय लाल यादव की यह सफलता गाजीपुर की अन्य बालको के लिए भी प्रेरणा बनेगी और जिले में वेटलिफ्टिंग को नई पहचान दिलाएगी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें