“हादसे के बाद कॉलोनी में मचा हड़कंप, दमकल और पुलिस ने संभाला मोर्चा, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया”
गाजीपुर: शहर की सिंचाई विभाग कॉलोनी में आज शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरे विभाग को झकझोर कर रख दिया है। कॉलोनी स्थित आवास में अचानक लगी भीषण आग की चपेट में आने से विभाग में कार्यरत हेल्पर मुकेश की जलकर मौत हो गई। घटना के वक्त आग इतनी तेजी से फैली कि मृतक को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका।
देर रात मची अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के अंधेरे में अचानक मुकेश के आवास से आग की लपटें उठने लगीं। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बुरी तरह झुलस चुके शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला शॉर्ट सर्किट का लग रहा है, लेकिन जांच जारी है।
जर्जर आवास और गमगीन माहौल
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी के कई आवास जर्जर स्थिति में हैं। इस हादसे के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और साथी कर्मचारियों में शोक की लहर है।
