कोटेदार का फर्जीवाड़ा उजागर, दूसरे के बेटे का नाम अपने कार्ड में जोड़कर 5 साल तक डकारता रहा राशन, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश


गाजीपुर। भांवरकोल ब्लॉक के महेशपुर द्वितीय ग्राम सभा में सरकारी राशन वितरण प्रणाली को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां के कोटेदार रामजी यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं कि उन्होंने गांव निवासी शिव शंकर यादव के पुत्र बृजेश यादव का नाम अपने परिवार के राशन कार्ड में अवैध रूप से जोड़ लिया और बीते पांच वर्षों से उसके हिस्से का राशन हड़पते रहे।

 

पीड़ित शिव शंकर यादव का आरोप है कि जब भी वह अपने बेटे के नाम का राशन मांगने जाते थे, कोटेदार यह कहकर टाल देता था कि नाम कार्ड से कट चुका है। इतना ही नहीं, नाम जोड़ने के नाम पर कोटेदार ने उनसे एक बार 600 रुपये और दूसरी बार 1000 रुपये भी वसूले, लेकिन इसके बावजूद कार्ड में नाम नहीं जोड़ा गया।

 

संदेह होने पर जब शिव शंकर यादव ने अपने बेटे का नाम किसी अन्य स्थान पर राशन कार्ड में जुड़वाने का प्रयास किया, तब चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि बृजेश यादव का नाम पहले से ही सक्रिय है और पिछले पांच वर्षों से उसके नाम का राशन कोई और व्यक्ति उठा रहा है।

 

मामले से आहत पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ-साथ एसडीएम मोहम्मदाबाद से लिखित शिकायत की। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

स्थानीय सूत्रों की मानें तो यह मामला अकेला नहीं है। आरोप है कि महेशपुर गांव में कई मृत व्यक्तियों के नाम से भी पिछले दो वर्षों से राशन का उठान किया जा रहा है, जिससे पूरे वितरण तंत्र पर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

अब सबकी नजरें प्रशासनिक जांच पर टिकी हैं कि क्या दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी या मामला फाइलों में दबकर रह जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें