निजी विद्यालय के प्रबंधक के पुत्र को स्कूल संचालक द्वारा मारपीट करने का आरोप,पुलिस छानबीन में जुटी 


सेवराई: गहमर कोतवाली क्षेत्र के गोड़सरा गांव में एक निजी विद्यालय के प्रबंधक के पुत्र को स्कूल संचालक द्वारा कथित तौर पर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

गहमर कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गोड़सरा गांव निवासी निजी विद्यालय के प्रबंधक शौकत अली खान ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपना विद्यालय गांव के ही मु. अहमद खान को संचालन के लिए किराए पर दिया था।

शौकत अली खान के अनुसार, जब वह मु. अहमद खान से किराए की मांग करने गए, तो वह आग बबूला हो गया। इसके बाद मु. अहमद खान और उसके साथियों ने मिलकर उनके पुत्र सबीब खान को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि मु. अहमद खान पहले भी कई बार इस तरह की मारपीट की घटनाएं कर चुका है।

शौकत अली ने मु. अहमद खान पर स्कूल पर जबरदस्ती कब्जा करने का भी आरोप लगाया है। कोतवाल प्रमोद कुमार सिंह ने पुष्टि की कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मु. अहमद खान, जब्बार खान, गुलाब अहमद और अमीर खान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें