गाजीपुर/नोनहरा: थाना क्षेत्र के लावा गांव में सहज जनसेवा केंद्र संचालक के साथ लूट का प्रयास करने वाले दो बाल अपचारियों को पुलिस ने रविवार को अभिरक्षा में ले लिया।
उपनिरीक्षक अविनाश मणि तिवारी को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट की फिराक में हैं। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नाबालिगों को पकड़ा और उन्हें उनके अपराध का बोध कराया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
