मतदाता सूची में त्रुटि होने पर तत्काल बी एल ओ को कराएं अवगत


मतदाता सूची का सभी मतदान स्थलों पर हुआ सार्वजनिक वाचन, मतदाताओं द्वारा प्रशासन के ऐसे पहल की हुई सराहना

मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में दिनांक 11 जनवरी 2026 को जनपद में मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन (पढ़कर सुनाया जाना) किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना तथा आमजन को अपने नाम, विवरण और त्रुटियों के प्रति जागरूक करना रहा।

कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ संख्या 150 से 157 तक के मतदान केंद्रों पर बीएलओ ने मतदाता सूची का वाचन किया, जिसे सुनने के लिए सामान्य नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों ने सूची में दर्ज विवरणों को ध्यानपूर्वक सुना और आवश्यक संशोधनों को लेकर जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी, तहसीलदार, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष, सभासदगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने नाम एवं विवरण की जांच अवश्य करें तथा किसी भी त्रुटि की स्थिति में समय रहते बीएलओ को अवगत कराएं, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और त्रुटिरहित हो सके।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें