ठंड में कंबल पाकर खुश हुए ग्रामीण, कार्यक्रम की हुई सराहना


 

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

मरदह/ गाजीपुर। कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बहुत राहत और खुशी की बात है। कंबल पाकर खुश ग्रामीणों द्वारा इस कार्यक्रम की खूब सराहना हुई।

 

ग्राम सभा चौराबोझ स्थित पंचायत भवन पर आज भीषण शीतलहर और हाड़ कंपा देने वाली ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना के अंतर्गत कंबल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

 

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के निराश्रित, विधवा, दिव्यांग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान की गई।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि इस भीषण ठंड में कोई भी गरीब बिना सहायता के न रहे, इसके लिए प्रशासन और जनप्रतिनिधि निरंतर प्रयासरत हैं।

 

इस अवसर पर जिला महामंत्री अवधेश राजभर और ग्राम प्रधान ओमप्रकाश राय ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। युवा नेता आलोक तिवारी और जिला प्रतिनिधि प्रमोद राय ने भी सक्रिय रूप से वितरण कार्य में हाथ बंटाया। प्रशासनिक स्तर पर लेखपाल शुभ्रांशु यादव ने पात्र लाभार्थियों के सत्यापन और सुचारू वितरण को सुनिश्चित किया।

 

कड़ाके की इस ठंड में कंबल प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सरकार व उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम सभा के गणमान्य नागरिक और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें