समाजसेवी डा० एस एन० राय ने शेरपुर में असहायों में किया कंम्बल वितरित, ग्रामीणों में खुशी


समाजसेवा मानवीय मूल्यों को जीवंत रखने का एक अच्छा विकल्प – डॉक्टर राहुल राय

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


भांवरकोल/ गाजीपुर । स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर गांव में कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण कार्य हुआ।ग्रामीणों ने इस कार्य की बहुत सराहना करते हुए कहा कि कंबल वितरण कड़ाके की ठंड में संजीवनी साबित हुआ है।

 

राहुल हॉस्पिटल के निदेशक समाजसेवी डा० सुरेंद्र नाथ राय ने शेरपुर गांव में कुल 500 से अधिक असहायों को कम्बल का वितरण किया। इस भीषण ठंड को देखते हुए डा० राय ने यह कदम उठाया है, जिससे मजलूमों को बहुत राहत मिली है।

 

इस अवसर पर युवा समाजसेवी डा० राहुल राय ने कहा कि गरीबों, मजलूमों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई बड़ा कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कार्य से हमें काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होंने लोगों का आवाह्न किया कि इस पुनीत कार्य में समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करते रहना चाहिए। क्योंकि इस प्रकार के आयोजन मानवीय मूल्यों को जीवित रखने का एक अच्छा अवसर है।

 

इस मौके प्रमुख रूप से जनपद की विख्यात समाजसेविका मीरा राय, जिला पंचायत प्रतिनिधि रबींद्र राय, डा० रोहित राय, डा० राहुल राय, त्रिलोकी राय, अखिलेश राय, बबलू चौधरी, शिवजी राय, कृष्ण कुमार राय गोल्डेज, सत्यम राय सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें