विकास योजनाओं की प्रगति में किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, ठंड को देखते हुए रैन बसेरों में सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश : मंत्री ए के शर्मा


 

संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

भदोही। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री तथा जनपद भदोही के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कोर कमेटी एवं जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सांसद डॉ0 विनोद बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, पूर्व विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, सहित जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की सभी विकास योजनाएं आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हैं। इसलिए इनके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की नियमित समीक्षा करें, समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण कराएं तथा पात्र लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाना सुनिश्चित करें। चकबंदी कार्यो में पूरे प्रदेश में जनपद भदोही प्रथम स्थान आने पर मंत्री जी ने जिलाधिकारी व चकबंदी टीम के कार्यो की सराहना व प्रशंसा किया। ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए मंत्री ने विशेष रूप से रैन बसेरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद के सभी रैन बसेरों में साफ-सफाई, पर्याप्त कंबल, प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खुले में कोई भी व्यक्ति न सोए, इसके लिए नगर निकायों, पुलिस एवं संबंधित विभागों के बीच समन्वय बनाकर निरंतर अभियान चलाया जाए। उन्होंने सभी निकायों में पर्याप्त आलाव जलाने का निर्देश दिया। मंत्री ने जनपद के मतदाताओं से अपिल किया कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है। मंत्री ए.के. शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए भदोही जनपद के विकास को नई गति देंगे और शासन की योजनाओं को सफल बनाएंगे.

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें