संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
हल्दी /बलिया। स्थानीय तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत हल्दी में श्री काशीदास बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 तीसरे संस्करण का 6 जनवरी को भव्य तरीके से शुभारंभ हुआ ।
जिसमें प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक वर्तमान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वार्ड नंबर 57 के हिमांशु उपाध्याय रहे।
आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने खूब मेहनत की जिसमें उद्घाटन मुकाबला आरा बिहार और ब्रह्मपुर बिहार के बीच खेला गया । जिसमें पहले बल्लेबाजी करती हुई आरा बिहार की टीम ने 212 रन बनाई निर्धारित 14 ओवर में जवाब में उतरी बल्लेबाजी करने ब्रह्मपुर बिहार की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रह्मपुर की टीम को 67 रनों से पराजित होना पड़ा। हालांकि ब्रह्मपुर के टीम के तरफ से निशांत ने 76 रनों की पारी जरूरत खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। वही आरा बिहार के टीम के तरफ से बबलू ने 86 रन की तूफानी की पारी खेली जिसमें 9 छक्के और 5 चौके लगाए और उद्घाटन मुकाबले के मैंन ऑफ द मैच रहे । क्रिकेट के दर्शकों की भीड़ काफी लगी रही और खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन खूब हुआ।
कमेंटेटर की भूमिका में ऑल इंडिया कॉमेंटेटर चिक्कू बाबा, तेजन गुप्ता अंपायर की भूमिका में विशाल प्रताप सिंह और दिनेश यादव और स्कोरर की भूमिका में पोंटिंग और उनके सहयोगी रहे ।
आयोजक हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि यह रोमांचक मुकाबला पांच दिनों तक लगातार जारी रहेगा।जिसमें बक्सर, छपरा, आरा, रसड़ा, बैरिया, इत्यादि खिलाड़ियों की टीम भाग लेगी।
उन्होंने बताया कि विगत तीन वर्षों से यह भव्य आयोजन करवाया जा रहा है। और लोगों द्वारा खूब सराहना की जा रही है। आगे भी यह कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा। मैच को देखने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों की हजारों की संख्या में भीड़ लगी रही। फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को कराया जाएगा।
