सिवान ने कुशीनगर को हराकर फाइनल में किया प्रवेश                        


कासिमाबाद गाज़ीपुर۔ कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में सिवान ने कुशीनगर को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गई, कुशीनगर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 19 वे ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए , कुशीनगर की तरफ से नकुल ने 32 और प्रशांत ने 29 रन बनाए, सिवान की तरफ से अमित ने 20 रन देकर 4 विकेट लिए, इसके जवाब में 125 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिवान की टीम ने 12 वे ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। सिवान की तरफ से अखिल ने 35 रन और साहिल ने 39 रन बनाए, कुशीनगर की तरफ से नकुल ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए,,बेहतरीन गेंदबाजी के लिए अमित को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका अखिलेश गुप्ता और अंकुर सिंह ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका डिंपू और राहुल ने किया,एवं कमेंट्री की भूमिका विमलेश तिवारी, विशाल सिंह, महेश प्रजापति ने निभाई। इसके पूर्व मैच के दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व प्रकाश अकेला,जिला पंचायत सदस्य राज कुमार सिंह झाबर,जिला पंचायत सदस्य ऊदल राजभर,प्रधान प्रतिनिधि आशीष सिंह, सेंट जोसफ के व्यवस्थापक संतोष यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया। कल का फाइनल मुकाबला सिवान बनाम गाजीपुर के बीच खेला जाएगा।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें