भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का पहली बार गाजीपुर आगमन आज, भव्य स्वागत की तैयारियां तेज


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

 

गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी बुधवार को पहली बार गाजीपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है और पार्टी स्तर पर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मंगलवार को भाजपा जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी और जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने विभिन्न स्वागत स्थलों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 

प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत मऊ से गाजीपुर की सीमा हैदरा में प्रवेश करते ही शुरू होगा। इसके बाद मरदह, सियारामपुर, भड़सर, जंगीपुर ग्रीन फील्ड जंक्शन, महाराजगंज तिराहा, नंदगंज तिराहा, पहाड़पुर, सैदपुर (मड़ई चाय-पानी दुकान के पास) और सिधौना में भव्य अभिनंदन किया जाएगा।

 

पार्टी ने उनके स्वागत को यादगार बनाने के लिए पूरे आगमन मार्ग को भाजपा के झंडों, बैनरों और कटआउट से सजाया है। करीब 80 किलोमीटर लंबे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं। स्वागत कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।

 

मऊ सीमा स्थित हैदरा में काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, जिला प्रभारी डॉ. राकेश त्रिवेदी, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय सहित जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ता बाइक रैली, फूल-मालाओं और नारों के साथ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करेंगे।

 

इस संबंध में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के सम्मान में पूरे मार्ग को पार्टी झंडों, बैनर-पोस्टर और कटआउट से सजाया जा रहा है। स्वागत के लिए कुल दस स्थान चिह्नित किए गए हैं, जिनके लिए अलग-अलग संयोजक नियुक्त किए गए हैं ताकि कार्यक्रम व्यवस्थित और सफल हो सके।

 

निरीक्षण के दौरान पारसनाथ राय, प्रवीण सिंह, रमेश सिंह, मनोज सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, कार्तिक गुप्ता, प्रांशु सिंह, अमित तिवारी चंचल, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें