पत्रकार अभिषेक राय को मिली धमकी, लोकतंत्र को खुलेआम रौंदने की साजिश, सच लिखने वाले पत्रकार की सुरक्षा पर सवाल


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र से पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। मानवाधिकार मीडिया से जुड़े पत्रकार अभिषेक राय को जान से मारने की धमकी देने, घर आकर गाली-गलौज करने और पूरे परिवार को डराने-धमकाने के आरोप में नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

भांवरकोल थाना क्षेत्र के मुड़ेरा बुजुर्ग गांव निवासी पत्रकार अभिषेक राय की मां कृष्णा राय पत्नी जयशंकर राय ने थानाध्यक्ष भांवरकोल को दी गई तहरीर में बताया कि उनका पुत्र अभिषेक राय मानवाधिकार मीडिया के लिए पत्रकारिता करता है।

 

आरोप है कि गोविंद राय पुत्र शिवजी राय अपने साथ चार-पांच अज्ञात लोगों को लेकर 31 दिसंबर की रात करीब 11 बजे उनके घर पहुंचा। अंधेरा होने के कारण अज्ञात लोगों की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन गोविंद राय ने घर के बाहर खड़े होकर अभद्र व भद्दी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।

 

पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने पत्रकारिता करने तथा पंचायत व राजनीतिक गतिविधियों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं और कहा कि अगर पत्रकारिता बंद नहीं की गई तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

 

इतना ही नहीं, 02 जनवरी को गोविंद राय ने मोबाइल फोन से पत्रकार अभिषेक राय को कॉल कर पुनः गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है।

 

तहरीर में कहा गया है कि आरोपी दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिससे परिवार की जान-माल की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बना हुआ है। पीड़िता ने अपने, अपने पुत्र तथा पूरे परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित कराने और आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में FIR दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

 

इस संबंध में भांवरकोल थानाध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सच लिखने वाले पत्रकार सुरक्षित हैं, या फिर अपराधियों के सामने लोकतंत्र की आवाज दबाई जा रही है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें