बाराबंकी ने रायबरेली को हराकर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश कासिमाबाद


गाज़ीपुर। कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के मुकाबले में बाराबंकी ने रायबरेली को 6 विकेट से हरा दिया, पहले बल्लेबाजी करते हुए रायबरेली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन का स्कोर खड़ा किया, रायबरेली की तरफ से शौर्य ने सर्वाधिक 63 रन बनाए, बाराबंकी की तरफ से उत्कर्ष यादव और जयप्रकाश ने 3 – 3 विकेट लिए, इसके जवाब में 149 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाराबंकी की टीम 14 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर रन 149 बनाकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, रायबरेली की तरफ से विकाश ने 72 रन और प्रिंस ने 52 रन बनाए, रायबरेली की तरफ से सुधांशु ने दो विकेट लिए ,अर्धशतकीय पारी के लिए विकास यादव को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंपायर की भूमिका अखिलेश गुप्ता और अंकुर सिंह ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका डिंपू और राहुल ने किया,एवं कमेंट्री की भूमिका विमलेश तिवारी और विशाल सिंह, अजय यादव ने निभाई। इसके पूर्व मैच के दौरान गोपीनाथ पीजी कालेज के संरक्षक राकेश तिवारी, अवनीश प्रताप सिंह,श्रीराम सिंह ,सोनू यादव,श्याम अवध यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें