उत्तर प्रदेश वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बने रूपेश यादव, जनपद हुआ गौरवान्वित, बधाइयों का लगा तांता
संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भावरकोल/गाजीपुर : क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गांव के वालीबाल खिलाड़ी रूपेश यादव का चयन उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम में चयन हुआ है। वह वाराणसी के डॉ० संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में 4 जनवरी से 11जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाली 72वी सीनियर नेशनल वालीबाल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगे। चयन की खबर से जिला वालीबाल संघ और वालीबाल खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है। रूपेश यादव 22 दिसंबर से उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम के चयन के लिए वाराणसी में आयोजित ट्रेनिंग कैंप में हिसा लिए हुए थे।
जिसके बाद चयन प्रक्रिया में बेहतरीन प्रदर्शन करके अपनी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने उत्तर प्रदेश वालीबाल टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।
रूपेश इससे पहले भी कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एक बार यूथ नेशनल, दो बार सीनियर नेशनल, तीन बार अंतरराज्यीय विश्वविद्यालय,एक बार खेलो इंडिया मैच खेल चुके है। और कई राष्ट्रीय स्तर के मैच जितवा चुके है। मिडिल ब्लाकर पोजिशन में खेलते है। और विशेष रक्षात्मक खिलाड़ी है। टीम में मिडिल ब्लाक के साथ साथ बेहतरीन अटैक करने में माहिर है।
इस अचीवमेंट से उन्होंने जिले का नाम रोशन किया है।इस उपलब्धि का श्रेय कोच डाo राधेश्याम राय , आब्जर्वर नवीन राय, रेलवे खिलाड़ी अमृत राय सहित माता पिता को दिया।रूपेश के चयन पर हरिहर राय,जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष अजय राय,संरक्षक अभिजीत राय हिमांशु , उपाध्यक्ष रामनारायण राय, सचिव चंदन कुमार, पारसनाथ सिंह अभिषेक राय, राजाराम यादव,प्रियेश राय,सुशील राय,अवधेश यादव, शालीन राय , धन्नजय राय, शिवम उपाध्याय,विवेक राय,जयकिशन राय, दीपक राय,, मोहन यादव,सुबास यादव आदि लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी
