गाजीपुर : जिले में पुलिसिया इकबाल का क्या हाल है, इसकी बानगी साल के पहले ही दिन देखने को मिल गई। जब पूरा शहर और पुलिस प्रशासन नए साल के जश्न और सुरक्षा के दावे कर रहा था, ठीक उसी रात चोरों ने थाना कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज में पुलिस की गश्त की पोल खोलकर रख दी।
मामला कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज का है। पीड़ित सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ 31 दिसंबर 2025 को प्रभु श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। लेकिन चोरों को शायद पुलिस से ज्यादा इस बात की खबर थी कि घर खाली है।
ताला टूटा और लाखों का सामान गायब
1 जनवरी की रात, जब शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए थे, चोरों ने इत्मीनान से सुरेंद्र कुमार के घर का ताला तोड़ा। चोरों ने घर को पूरी तरह खंगाल डाला। 2 जनवरी को जब पीड़ित वापस लौटा, तो घर का नजारा देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
प्रोफेशनल चोरों का काम
चोरी किए गए सामान की लिस्ट देखकर लगता है कि चोर पूरी तैयारी के साथ आए थे। वे केवल कैश ही नहीं, बल्कि महंगे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और भारी मात्रा में सोना-चांदी भी ले गए।
चोरों ने जिन सामानों पर हाथ साफ किया, उनमें लाखों के कैमरे, लाखों के जेवर व लाखों रुपए मौजूद थे।
पुलिस की गश्त पर बड़ा सवाल?
यह चोरी केवल एक अपराध नहीं, बल्कि गाजीपुर पुलिस के लिए एक खुली चुनौती है। कोतवाली क्षेत्र, जिसे सबसे सुरक्षित माना जाना चाहिए, वहां चोर इतना बड़ा कांड करके निकल जाते हैं और किसी को भनक तक नहीं लगती।
पीड़ित ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है और सामान बरामदगी की मांग की है। अब देखना यह होगा कि पुलिस लकीर पीटती रहती है या इन हाईटेक चोरों तक पहुँच पाती है।
