मुहम्मदाबाद/ गाजीपुर। स्थानीय तहसील अंतर्गत क्षेत्र के शेरपुर कलां में समाजसेवी आनंद राय पहलवान ने नागरिकों के साथ धूम धाम से अपना 65 वा जन्मदिन मनाया। लोगों ने समाजसेवी आनंद राय पहलवान के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए बताया कि आनंद राय पहलवान हमेशा एक प्रमुख समाजसेवी की भांति क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के प्रति मुखरता से आवाज उठाते रहते है। और जन समस्याओं के प्रति गंभीरता से लोगों के साथ खड़े रहते है। आज उनके जन्मदिन पर हम सभी उनके लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
इस अवसर पर शुभकामना देने के लिए आने वाले लोगों के प्रति खुशी जाहिर करते हुए एवं सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी के आने से मुझे अत्यधिक स्नेह आशीर्वाद एवं ऊर्जा मिली है। मैं हमेशा पहले से अत्यधिक ऊर्जा से समाजसेवी की भांति कार्य करता रहूंगा।
इस अवसर पर शेरपुर कलां से ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय, शहीद संस्मरण इंटर कालेज के प्रबंधक उमेश चंद्र राय, पूर्व प्रधान लल्लन राय,रामजी राय, युवा समाजसेवी बुच्चू बाबा, शालीन राय, मनन राय,शशिकांत राय दरोगा ,श्याम नारायण राय, सत्यम उपाध्याय, दीनबंधु उपाध्याय, शतीश राय, राजीव राय, शिवजी राय, अरुण शर्मा, रामनारायण राय बड़क , रामबचन राय, अवधेश राय, रविन्द्र राय, ज्ञान प्रकाश राय बचानी, राजू राय, अखिलेश राय, प्रकाश चौधरी, निर्भय राय निक्कू, गुड्डू दादा, अनिल राय मास्टर, बिट्टू राय, बच्चन राय मास्टर, अंजनी राय, राधेश्याम राय, पारस नाथ राय, अजय राय, तथा शेरपुर खुर्द से डॉक्टर आलोक राय,पिंटू राय, रामबिलास यादव, भाजपा नेता राजेश राय बागी , कुबेर नाथ राय, राजेश्वर राय काका, काशी यादव, सुग्रीव यादव, ऋषिकेश राय, नारायण राय, पिंटू राय, राजकुमार सोखा, अवधेश राय , राजू राय, अश्विनी राय, रानू राय, गुड्डू राय, रामबली राय, हनुमान जी राय, धप्पू राय, चिंटू राय तथा सेमरा से उमेश यादव, बंगाली राय, दीपक राय, पप्पू राय, काशी पटेल, गुड्डू यादव, पवन राय, शैलेश राय मास्टर,डब्लू राय नेता के साथ समस्त ग्राम पंचायत से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
