भांवरकोल। ब्लाक मुख्यालय परिसर स्थित बुधवार को नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखडेहरा, में कार्यरत जयचंद रावत (स्वीपर/चौकीदार पद) के सेवानिवृत्त होने पर उपस्थित लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
जयचंद रावत ने संस्थान में 14 जून1988 से आज 31 दिसंबर तक निरंतर सेवा दी। उनके लंबे सेवाकाल के दौरान उनका कार्य अत्यंत उत्साही, निष्ठावान एवं सराहनीय रहा । इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल की जमकर सराहना की। उन्हें अंगवस्त्र एवं गीता भेंट किया गया। बिदाई समारोह में डॉ० नीरज कुमार चौधरी, महातिम सिंह यादव, पुष्पा यादव, अंकिता यादव, अवधेश राय एवं आशुतोष उपाध्याय सहित स्वास्थ्य केन्द्र के समस्त कर्मी उपस्थित रहे। उपस्थित सभी ने उनके दिघाऀऊ होने की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।
