एंटी करप्शन का शिकंजा: 8 हजार रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई और संविदा कर्मी गिरफ्तार


“ नंदगंज क्षेत्र के कुसुम्ही कलां से हुई गिरफ्तारी, एंटी करप्शन टीम वाराणसी की कार्रवाई से महकमे में हड़कंप ”


जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को वाराणसी की एंटी करप्शन टीम ने नंदगंज विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता और एक संविदा लाइनमैन को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। इस कार्रवाई से पूरे बिजली विभाग में खलबली मच गई है।

तो ये था पूरा मामला

एंटी करप्शन टीम वाराणसी के निरीक्षक ने बताया कि नारी पचदेवरा निवासी धर्मेंद्र यादव ने विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित का आरोप था कि नंदगंज पावर हाउस के जेई इंद्रजीत कुमार और सहायक लाइनमैन प्रमोद यादव काम के बदले उनसे रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

कुसम्ही कलां में रंगे हाथ पकड़े गए

योजना के मुताबिक, टीम नंदगंज क्षेत्र के कुसुम्ही कलां पहुंची। वहां जैसे ही जेई और लाइनमैन ने पीड़ित से 8 हजार रुपये की रिश्वत ली, टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली गई है।

पुलिस को सौंपा, मुकदमा दर्ज

टीम ने गिरफ्तार जेई इंद्रजीत पटेल और संविदा कर्मी प्रमोद यादव को गाजीपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। बिजली विभाग के अधिकारियों के दफ्तर से लेकर फील्ड तक इस गिरफ्तारी की चर्चा जोरों पर रही।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें