गाजीपुर (ब्यूरो)। जनपद के गहमर थाना क्षेत्र में 24 दिसंबर की रात हुए दिल दहला देने वाले तिहरे हत्याकांड की आखिरी गुत्थी भी सुलझ गई है। पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार को घटनास्थल स्थित पोखरी का पानी निकाला गया, जिसके बाद वहां से तीसरे लापता युवक अंकित सिंह का भी शव बरामद कर लिया गया। अंकित 24 दिसंबर की रात से ही अपने दो अन्य साथियों के साथ लापता था।
ज्ञात हो कि 24 दिसंबर की रात एक जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय दो गुटों में खूनी संघर्ष हुआ था। इस दौरान तीन युवकों की हत्या कर उनके शवों को साक्ष्य छिपाने की नीयत से पास की पोखरी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने घटना के बाद कार्रवाई करते हुए विक्की और सौरभ के शव तो पहले ही बरामद कर लिए थे, लेकिन तीसरे साथी अंकित सिंह का कुछ पता नहीं चल पा रहा था।
पानी निकालने पर मिला सुराग
तीसरे शव की बरामदगी के लिए पुलिस को पोखरी पर गहरा संदेह था। ग्रामीणों और परिजनों की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने पोखरी का पानी मशीन लगाकर बाहर निकालने का निर्णय लिया। घंटों की मशक्कत के बाद जैसे ही पोखरी का जलस्तर कम हुआ, कीचड़ में दबा अंकित का शव बरामद हुआ।
शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस नृशंस हत्याकांड से पूरे इलाके में अभी भी तनाव और गम का माहौल बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि विवेचना जारी है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
