गहमर। जनपद के ग़हमर थाना क्षेत्र स्थित खेलुराय पट्टी में हुई सनसनीखेज घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सोमवार, 29 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने स्वयं घटनास्थल का पुनः निरीक्षण किया और चल रहे सर्च ऑपरेशन का जायजा लिया।
विदित हो कि बीती 24 दिसंबर की रात खेलुराय पट्टी में एक बड़ी वारदात हुई थी, जिसमें दो युवकों के शव बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक एक मुठभेड़ के दौरान मुख्य अभियुक्त समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तीसरे युवक की तलाश: आधुनिक तकनीक का सहारा
घटना के बाद से ही एक तीसरा युवक लापता है, जिसकी तलाश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
SDRF और NDRF: स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ आपदा राहत बल की टीमें दिन-रात रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं।
थर्मल स्कैनिंग: घने क्षेत्रों और पानी के भीतर सुराग खोजने के लिए ड्रोन के जरिए थर्मल स्कैनिंग भी कराई जा रही है।
SP का बड़ा निर्देश: अब खाली कराया जाएगा तालाब
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिस तालाब में शव होने की आशंका है, उसका पानी मशीनों द्वारा बाहर निकलवाया जाए, ताकि तलाशी अभियान को तार्किक अंजाम तक पहुँचाया जा सके।
परिजनों को बंधाया ढांढस
एसपी ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें निष्पक्ष जांच व जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जमानिया और भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
मुख्य सवाल अब भी वही है
♦ क्या तालाब का पानी सूखने के बाद तीसरे युवक का सुराग मिल पाएगा?
♦ पुलिस की कड़ी घेराबंदी के बीच फरार अन्य कड़ियों का खुलासा कब होगा?
