लोकबंधु स्व० राजनराण जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम 31 दिसंबर को गोड़उर में मनेगी 


भांवरकोल (गाजीपुर )। समाजवादी आदर्शों के पर्याय गरीबों–मजलूमों के लिए सतत संघर्ष, राजनीतिक शुचिता और जातिवाद और परिवारवाद के घोर विरोध का तेजस्वी व्यक्तित्व—ऐसे राष्ट्ररत्न, सिद्धांतनिष्ठ एवं खाँटी समाजवादी राज नारायण जी की पुण्यतिथि का आयोजन आगामी 31 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गोडऊर में स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास गाजीपुर द्वारा आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मृति न्यास द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल-वितरण किया जाएगा। साथ ही राजनीतिक संघर्ष और शुचिता के प्रतीक राज नारायण जी के जीवन व विचारों पर केंद्रित एक गोष्ठी भी आयोजित होगी। इस कार्यक्रम की सफलता हेतु न्यास के संस्थापक सदस्य श्री विनोद राय खड़ीहा लगातार जन संपर्क कर रहे हैं तथा सभी लोगों से इस कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है। कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा हेतु न्यास मंडल की एक बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें सर्वश्री शशिधर राय, विनोद राय, रासबिहारी राय, अरुण राय एवं दिनेश चंद्र राय ने सहभागिता की।बैठक की अध्यक्षता श्री ओमनारायण प्रधान ने की तथा संचालन एडवोकेट मारूति कुमार राय द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें