कासिमाबाद गाज़ीपुर।कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन बक्सर बनाम सिद्धार्थनगर के बीच मुकाबला खेला गया ,जिसमें सिद्धार्थनगर की टीम ने बक्सर की टीम को 5 विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने 20 वें ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई और 144 रन ही बना सकी, बक्सर की तरफ से शाहिद पठान ने सर्वाधिक 38 रन बनाए जबकि आतिश राय ने 27 एवं अरुण ने 23 रन बनाए, सिद्धार्थनगर की तरफ से यश दुबे ने 12 रन देकर चार विकेट लिए, जिसके जवाब में
145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धार्थनगर की टीम ने 18.2 ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, सिद्धार्थनगर की तरफ से देवराज ने सर्वाधिक 43, और शब्बीर राजा ने 36 रन बनाए जबकि गेंदबाजी में अच्छा कमाल करने वाले यश दुबे ने चार गेंद पर 3 चौके लगाकर 12 रन जोड़े एवं टीम को जीत दिलाई, यश दुबे को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया ,अंपायर की भूमिका रवि गुप्ता और अखिलेश गुप्ता ने निभाई, जबकि स्कोरर की भूमिका राहुल वर्मा एवं कमेंट्री की भूमिका विशाल सिंह, महेश प्रजापति, एवं अजय यादव ने निभाई, इसके पूर्व सुबह पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं दोनों टीम के खिलाड़ियों को भविष्य के लिए बधाई दी। इस दौरान जितेंद्र यादव, अंकुर सिंह ,सुनील गुप्ता, अजय यादव, विपिन राजभर, मनोज गुप्ता ब्लॉक प्रमुख ,सौरभ सिंह , कृष्णा यादव सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे।
