लोकेश के ऑलराउंडर प्रदर्शन से बलिया ने जौनपुर को हराया


कासिमाबाद गाज़ीपुर। कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कालेज के मैदान पर शहीद शंशाक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के रोमांचक मुकाबले में बलिया ने जौनपुर को 18 रन से हरा दिया।

टॉस जीतकर जौनपुर ने बलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमन्त्रित किया, बल्लेबाजी करते हुए बलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 खोकर विकेट खोकर 165 रन बना सकी, उज्जवल ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, श्यामसुंदर ने 28 और लोकेश ने नाबाद 16 रन बनाए,जौनपुर की तरफ से आर्यन और आदर्श ने दो दो विकेट लिए, जिसके जवाब में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनपुर की टीम ने 20 वें ओवर में ही 9 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी,श्यामकरण ने सर्वाधिक 32 रन बनाए,रोहित और अंश यादव ने 24- 24 रन को योगदान दिया,बलिया की तरफ से लोकेश ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए,

इससे पूर्व सपा नेता कमलेश सिंह,अविनाश विद्यार्थी ,हरेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया,ऑलराउंडर पारी के लिए लोकेश को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया, अंपायर की भूमिका अंकुर सिंह और अखिलेश गुप्ता ने निभाई,जबकि कमेंट्री विमलेश तिवारी,अजय यादव ,विशाल सिंह ने निभाई जबकि स्कोरर की भूमिका सन्नी सिंह ने निभाई। इस दौरान ,जितेंद्र यादव, सुनील गुप्ता, कृष्णा यादव, गोलू यादव, लिली, रवि गुप्ता, समाजसेवी धर्मेंद्र यादव, मोतीलाल चौहान, बाढ़ू सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें