मतदाता सूची विवाद: शादियाबाद में प्रत्याशियों ने SDM जखनिया से की शिकायत


शादियाबाद, गाजीपुर। मसूदपुर कस्बे में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्राम पंचायत चुनाव में पात्र नए मतदाताओं के नाम नई वोटर लिस्ट में शामिल न किए जाने का आरोप लगाते हुए मसूदपुर के सभी प्रत्याशियों ने उपजिलाधिकारी (एसडीएम) जखनिया से मिलकर संबंधित बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा।

 

प्रत्याशियों का आरोप है कि करीब 482 नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए बीएलओ को प्रपत्र दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए गए। एसडीएम जखनिया ने प्रत्याशियों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच कराई जाएगी और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया जल्द पूरी कराई जाएगी, ताकि किसी भी मतदाता का अधिकार न छीना जाए।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें