रिपोर्ट राहुल पटेल
भांवरकोल थाना क्षेत्र के अवथही ग्राम निवासी तेतरी देवी (उम्र लगभग 68 वर्ष), पत्नी स्वर्गीय धाना राम, गुरुवार की शाम करीब चार बजे अपने मकान की छत पर रखी सूखी लकड़ी पैर से तोड़ रही थीं। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ गया, जिससे छत की रेलिंग टूट गई और वह नीचे जमीन पर गिर पड़ीं।
गिरने से तेतरी देवी को गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें तत्काल जिला अस्पताल गाजीपुर लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
