“मोहम्मदाबाद की रानी देवी ने एम्बुलेंस में दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित”
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता और एम्बुलेंस कर्मियों की सूझबूझ से एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की गई है। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रसूलपुर गाँव की एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही एम्बुलेंस के अंदर सुरक्षित प्रसव कराया गया। ईएमटी की सूझबूझ से जच्चा और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रसूलपुर निवासी रानी देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने तत्काल 102 एम्बुलेंस सेवा को सूचित किया। सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुँची और पायलट संजीव यादव व ईएमटी ब्यूटी सिंह महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद के लिए रवाना हुए।
अस्पताल पहुँचने से पहले ही महिला की प्रसव पीड़ा काफी बढ़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ईएमटी ब्यूटी सिंह ने सूझबूझ का परिचय दिया और पायलट संजीव यादव को एम्बुलेंस किनारे सुरक्षित स्थान पर रोकने को कहा। ब्यूटी सिंह ने एम्बुलेंस में ही उपलब्ध मेडिकल किट की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
सफल प्रसव के उपरांत एम्बुलेंस कर्मियों ने माता और नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार, नवजात शिशु का वजन 2 किलो 800 ग्राम है और वर्तमान में माँ तथा बच्चा दोनों ही पूर्णतः स्वस्थ हैं।
इस सफल कार्य की जानकारी ईएमटी ने अपने जिला प्रभारी प्रमोद कुमार और प्रोग्राम मैनेजर संदीप कुमार चौबे को दी। एम्बुलेंस कर्मियों की इस त्वरित कार्रवाई और सेवा भाव की क्षेत्र में काफी सराहना हो रही है। परिजनों ने भी एम्बुलेंस टीम का आभार व्यक्त किया है।
