माँ स्व. रुकमणी देवी जी की छठी पुण्यतिथि पर कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिले


नंदगंज (गाज़ीपुर)।अपनी माँ स्व. रुकमणी देवी जी की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन वंदन अर्पित करते हुए ग्राम प्रधान एवं समाजसेवी श्री विजय कुमार सिंह ‘सब्लू’ द्वारा एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई।

आज दिनांक 25 दिसंबर, गुरुवार को सुबह 9 बजे बरहपुर पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के समस्त जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर ठंड से राहत मिलने पर जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान साफ दिखाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत गार्जियन श्री ललन बाबा जी के सान्निध्य में माँ के चित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम सभा के सम्मानित लोग, माताएँ, बहनें एवं युवा साथी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेंद्र चौबे, बुलबुल सिंह, संतोष सिंह, शशिकांत खरवार, दुर्गेश सिंह, हिमांशु सिंह, विक्की सिंह, अभिषेक सिंह, बोनी सिंह, प्रवीण सिंह, शुभम गुप्ता, संजय सिंह, राजन गुप्ता, राजन खरवार, शुभम सिंह, संतोष सिंह (डॉक्टर), रामनयन कुशवाहा, राकेश सिंह (डॉक्टर), रामध्यान सिंह, अमेरिका राम, बाबूलाल गौतम, राजकुमार गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ग्राम प्रधान श्री विजय कुमार सिंह ने सभी ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता जी की स्मृति में यह सेवा कार्य निरंतर जारी रहेगा और आने वाले वर्षों में इसे और अधिक भव्य स्वरूप दिया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्राम सभा की महान जनता को कोटि-कोटि प्रणाम किया गया तथा सभी से स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखने की कामना की गई।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें