संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
भांवरकोल( गाजीपुर)। क्षेत्र के शेरपुर के राजस्व ग्राम सेमरा स्थित अम्बेडकर पार्क में रविवार को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वयंसेवक संघ जौनपुर विभाग के समरसता व समाजिक सद्भाव प्रमुख अभय नारायण ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं समवेत स्वर में भारत माता की आरती भी की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जौनपुर विभाग के सामाजिक समरसता एवं सद्भाव प्रमुख अभय नारायण हिंदू एकता पर बल देते हुए कहा कि समाज में व्याप्त उच्च नीच छुआछूत एवं जाति तथा वर्ग विभेद को दूर कर हम एक ही ईश्वर की संतान के रूप में भारत माता के पुत्र हैं इस तरह की हमारी सोच होनी चाहिए ।सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जौनपुर विभाग प्रमुख ने कहा कि संघ की एक सौ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर पूरे देश की न्याय पंचायतों में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इस सम्मेलन के जरिए आगामी 25 वर्षों में देश को विकसित और स्वावलंबी बनाने के लिए पांच परिवर्तनों के लिए संकल्प लेने को आवश्यक बताया। कहा कि प्राचीन काल के विभिन्न शासकों ने हिंदू समाज को विभिन्न उपजातियां में विभाजित कर हिंदू एकता एवं अखंडता के साथ ही संस्कृति पर भी कुठाराघात किया। अब हम सबको ऐसे तत्वों से सावधान रहते हुए किसी भी प्रकार की सामाजिक समरसता को बिगाड़ कर देश को कमजोर करने वाली हर कोशिश को नाकाम कर दिया जाना चाहिए। इस अवसर पर जौनपुर सामाजिक समरसता एवं सद्भाव विभाग प्रमुख अभय नारायण, मिथिलेश राय, अनिरुद्ध यादव मृत्युंजय राय संतोष तिवारी देवचंद प्रजापति, निरुपम प्रजापति, चौधरी दिनेश राय, नारायण उपाध्याय, कुशहर राम तथा निरुपम प्रजापति आदि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता लल्लन दुबे तथा संचालन मिथिलेश राय ने किया।
