लेखपाल पर रिस्तेदारो को लाभ पहुंचाने का आरोप, बिना सूचना सड़क निर्माण, CRO कोर्ट में मामला लंबित, SDM नें लिया संज्ञान


सादात-गाज़ीपुर: गाज़ीपुर के थाना सादात अंतर्गत ग्राम कुंदर्शीपुर में ग्राम प्रधान, हल्का लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक नें नियमों को ताख पर रखकर लेखपाल जय सिंह भारती अपने रिस्तेदारों को लाभ पहुंचाने हेतू अगल बगल के चकदारों को बिना सूचना/नोटिस दिए ही चकमार्ग बनवाने लगा कस्तकारों नें विरोध किया तो राजस्व निरीक्षक नें धमकी दी कि सभी के खिलाफ थाने में मुकदमा करा दूंगा

कुंदर्शीपुर निवासी फुलेन्द्र प्रसाद गुप्ता पुत्र कमला प्रसाद गुप्ता नें तहसील जखनियां में मुख्य समाधान दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि हमारी भूमिधरी गाटा संख्या 8 का नक्शा छोटा है जिसके बाबत न्यायालय अपर जिलाधिकारी भू /राजस्व गाज़ीपुर में नक्शा संशोधन का वाद प्रचलित है उसी से सटे सेक्टर रोड संख्या 2 है जो प्रभावित है वाद प्रचलित रहते वहाँ पर कोई रोड नहीं बनाया जा सकता क्योंकि प्रकृति परिवर्तन हो जाने से बाद में कब्ज़ा लेने में दिक्क़त होगी

हल्का लेखपाल जय सिंह भारती अपने रिस्तेदारों को ब्यक्तिगत लाभ पहुंचाने हेतू जबरदस्ती रोड बनवाने लगे,

करमदे पुर निवासी जीतेन्द्र शर्मा, अतुल राय, आशीष राय लोगों नें बताया कि हमलोगों की भूमिधरी आराजी नंबर 1 कुंदर्शीपुर में है हमलोगों को बिना सूचना दिए लेखपाल जबरदस्ती हमलोगों के खेत में रोड बनवाने लगा विरोध करने पर सरकारी FIR के द्वारा फ़साने की धमकी देने लगा जिसकी शिकायत उप जिलाधिकारी जखनियां से की गई है

हल्का लेखपाल जय सिंह भारती नें बताया कि चकरोड़ बिना किसी को सूचना दिए ही बनवाया जाता है, मुकदमा होने के बाबत पूछे जाने पर टाल मटोल करने लगे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें