भदौरा में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता आयोजित, बच्चों ने दिखाया उत्साह


सेवराई (गाजीपुर)। तहसील क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र भदौरा में बच्चों की बौद्धिक क्षमता, तर्कशीलता और तार्किकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह अभियान स्कूली बच्चों में विज्ञान, गणित और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि जगाने एवं नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सुरेंद्र सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद बच्चों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 25 बच्चों का चयन किया गया, जिन्हें पांच समूहों में विभाजित कर क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रश्नों के उत्तर दिए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के अंत में विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। प्रथम स्थान पर कंपोजिट विद्यालय वभनौलिया के प्रिंस कुमार सिंह, द्वितीय स्थान पर उच्च प्राथमिक विद्यालय गहमर के शिवम कुमार और तृतीय स्थान पर कंपोजिट विद्यालय दिलदारनगर गांव के अमन कुमार गुप्ता रहे।

प्रतियोगिता में परीक्षक की भूमिका प्रतिभा सिंह, प्रीति, अनुराधा कुमारी, श्वेता मिश्रा, आशुतोष मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार भारती, रोहित सिंह, पूर्व एआरपी प्रवीण कुमार तथा श्रवण कुमार चौरसिया ने निभाई। कार्यक्रम में नीतेश सिंह, राहुल प्रजापति, अभय कुमार, श्रीकांत सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, राजेंद्र राम, विवेक सिंह आदि उपस्थित रहे।

अंत में एआरपी सत्यप्रकाश पांडेय और जितेंद्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आयोजन से क्षेत्र के बच्चों में वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को बल मिला है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें