रिपोर्ट राहुल पटेल
मिर्ज़ाबाद। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय मिर्ज़ाबाद में बीते एक सप्ताह से अराजक तत्वों द्वारा लगातार की जा रही तोड़फोड़ से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। अज्ञात लोगों ने विद्यालय परिसर में घुसकर सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे न केवल विद्यालय की व्यवस्था प्रभावित हुई है बल्कि बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के फर्श पर लगी टाइल्स को तोड़ दिया है। इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था के लिए लगाए गए सबमर्सिबल पंप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। विद्यालय परिसर में बने रैम्प को उखाड़ने का प्रयास किया गया, वहीं कुछ दीवारों की ईंटें भी तोड़ दी गईं। लगातार हो रही इन घटनाओं से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण बिगड़ रहा था और शिक्षकों के साथ-साथ अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अजहर अली मोबीन ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। साथ ही पूरी घटना से संबंधित शिकायत भी दर्ज कराई गई है। प्रधानाध्यापक ने बताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो विद्यालय की सुरक्षा और छात्रों की पढ़ाई दोनों पर गंभीर असर पड़ सकता है।
विद्यालय प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन से विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत किए जाने की मांग की है। साथ ही दोषी अराजक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की अपील की गई है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और बच्चों की शिक्षा सुचारु एवं निर्बाध रूप से चलती रहे।
