गाजीपुर। जनपद गाजीपुर पुलिस ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने जहां एक तरफ दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की, वहीं दूसरी तरफ एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 9 चोरी की बाइकें बरामद कीं। इसके अलावा, कीमती मूर्ति का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर को भी गिरफ्तार किया गया है।
खानपुर: दोहरे हत्याकांड के आरोपी साहिल पर लगा रासुका
खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से बड़ी कार्रवाई की है। 15 दिसंबर 2025 को जिलाधिकारी के आदेश पर उचौरी निवासी साहिल उर्फ बिल्लू पुत्र आफताब उर्फ गुड्डू के खिलाफ रासुका लगाया गया है। 21 मार्च 2025 को मलदहिया बगीचा के पास अनुराग सिंह और अमन चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य अपराध से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी और बाजार बंद हो गए थे। साहिल इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी था, जिसे पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। उसकी आपराधिक गतिविधियों और समाज में भय के माहौल को देखते हुए प्रशासन ने यह कठोर कदम उठाया है।
दिलदारनगर: खंडहर से चल रहा था चोरों का खेल, 3 गिरफ्तार
दिलदारनगर पुलिस ने वाहन चोरों के एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन शातिर चोरों—खेसारी उर्फ शहबाज, दीपक कुमार और उत्तम यादव को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर काशी राम आवास के खंडहर कमरों में छिपाई गई चोरी की कुल 09 मोटरसाइकिलें बरामद हुईं।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे चोरी की बाइकों को बिहार के रामगढ़ में बेचने की फिराक में थे। बरामद बाइकों में गाजीपुर के विभिन्न थानों दिलदारनगर, गहमर, कासिमाबाद, रेवतीपुर से चोरी हुई गाड़ियां शामिल हैं।
बहरियाबाद: जादुई कछुए के नाम पर ठगी करने वाला दबोचा गया
बहरियाबाद पुलिस ने एक ऐसे ठग को गिरफ्तार किया जो लकड़ी के टुकड़े को ‘अष्टधातु का कछुआ’ बताकर लोगों को ठगता था। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह की टीम ने रामअवतार यादव निवासी सादात को गिरफ्तार किया। आरोपी ने एक व्यक्ति से मूर्ति के नाम पर 4 लाख रुपये की मांग की थी और जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और ठगी में इस्तेमाल होने वाला लकड़ी का टुकड़ा बरामद किया है।
