संवाददाता- त्रिलोकी नाथ राय
बलिया। सदर तहसील क्षेत्र के गोपालपुर गांव में समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी भोला ठाकुर की 23 वीं पुण्यतिथि 17 दिसंबर को श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि समारोह के रूप में आयोजित हुई।
उक्त जानकारी स्वर्गीय भोला ठाकुर के पौत्र विवेक ठाकुर ने देते हुए बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुण्यतिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
मुख्य अतिथि सदर विधायक एवं परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रतिनिधि हर्ष सिंह, संजय मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा एवं धर्मेंद्र सिंह भाजपा नेता प्रबंध संपादक लोक सम्मान तथा विशिष्ट अतिथि जितेंद्र राय “बबलू” राष्ट्रीय महासचिव ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन, अवध बिहारी चौबे पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलिया, डाक्टर जनार्दन राय प्रख्यात साहित्यकार एवं कवि रहें।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने हेतु शिरकत करने वालों अन्य विशिष्ट सम्मानित लोगों में प्रमुख रूप से स्मारक समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता ज्ञानेंद्र राय “गुड्डू” पूर्व ब्लॉक प्रमुख दुबहड, स्मारक समिति के संरक्षक मानवेंद्र विक्रम सिंह पूर्व छात्र नेता पी जी कॉलेज बलिया, एवं नरेंद्र मिश्रा पूर्व प्रधान भूइली, श्वेता राय भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री, आदित्य तिवारी जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा,
प्रदीप रस्तोगी बजरंग दल के अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ राय राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन, शिव जी चंदेल, पूर्व अध्यक्ष टी०डी कालेज परमात्मा पाण्डेय,विभव शंकर ठाकुर भूमिहार समाज अध्यक्ष, पंकज सिंह
सावन ठाकुर अखिल अधिवक्ता परिषद के महामंत्री, भोला ठाकुर के सुपुत्र राम कुमार ठाकुर , डॉक्टर विजय लक्ष्मी राय डॉक्टर सुरेन्द्र राय बहू विमला देवी,आशुतोष कुमार ठाकुर, मनीष ठाकुर, विवेक कुमार ठाकुर, तारकेश्वर राय मास्टर, पीयूष राय इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल रहे।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभी वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को भोला ठाकुर के संघर्षों को याद करते उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए।
हर्ष सिंह ने भोला ठाकुर के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि हमें कभी नहीं भूलना चाहिए कि बागी बलिया का इतिहास स्वतंत्रता आंदोलन में क्या रहा, और भोला ठाकुर के संघर्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जितेंद्र राय बबलू ने कहा कि हम सभी को शिक्षा और शिक्षा के विकास पर जोर देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी संघर्षों को पढ़ सके और जीवन में उतार सके।
श्वेता राय ने कहा कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक एक सभ्य और शिक्षित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है।
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि भोला ठाकुर के नाम पर जिले में कोई ऐतिहासिक कार्य होना चाहिए ताकि उनके संघर्षों को याद करते हुए जन जन तक पहुंचाया जा सके।
मानवेंद्र विक्रम सिंह ने सर्व समाज को एकमत होकर भोला ठाकुर के संघर्षों को याद करने की प्रेरणा लेने की बात कही।
इस अवसर पर लोगों को कंबल वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जर्नादन राय ने किया संचालन चीकू ने किया।
