नंदगंज में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 56 बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्रॉप, स्वास्थ्य कर्मियों की सक्रिय भूमिका, सोमवार से घर-घर जाकर बच्चों को दी जाएगी दवा


नंदगंज (गाज़ीपुर)। रविवार की सुबह नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नंदगंज पर पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान के तहत दोपहर बाद ईशोपुर प्राइमरी स्कूल पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस दौरान कुल 56 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई।

पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ता प्रतिभा गुप्ता, अंजू गुप्ता तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमलेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई थी, जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ अभियान में सहभागिता निभाई।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. पंकज कुमार भी मौजूद रहे। उन्होंने अभियान की निगरानी करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया तथा अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप अवश्य पिलाएं।

आशा कार्यकर्ता प्रतिभा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार से डोर-टू-डोर अभियान के तहत घर-घर जाकर शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रह जाए।

 

स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पल्स पोलियो अभियान में सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें