शैक्षिक भ्रमण ज्ञान के नए द्वार खोलने का अवसर – दयाशंकर राय प्रधानाचार्य, किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न


संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय


 

भावरकोल/ गाजीपुर । स्थानीय ब्लॉक अंतर्गत शेरपुर खुर्द स्थित किसान पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के तहत प्रयागराज के विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया।

 

इस अवसर पर बीईओ आलोक यादव व ग्राम प्रधान अंजली राय ने संयुक्त रूप से छात्रों की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

 

शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने प्रयागराज स्थित आनंद भवन, स्वराज भवन, संगम, किला, भारद्वाज पार्क, चंद्रशेखर आजाद पार्क सहित कई ऐतिहासिक व शैक्षिक स्थलों का भ्रमण किया।

 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य दयाशंकर राय ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण ज्ञान के नए द्वार खोलने का अवसर प्रदान करता है। यह आयोजन छात्र-छात्राओं को कक्षा की चारदीवारी से बाहर निकालकर वास्तविक दुनिया से जोड़ने और समग्र व्यक्तिगत विकास में मदद करेगा।

 

शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों ने न केवल ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण किया, बल्कि उन्होंने अपने ज्ञान को भी बढ़ाया। उन्होंने इतिहास, संस्कृति, और विज्ञान के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर छात्रों ने अपने शिक्षकों से भी बातचीत की और नए ऐतिहासिक स्थलों के बारे में मन में उठे हुए अपने सवालों के जवाब पाकर संतुष्ट हुए।

शैक्षिक भ्रमण के दौरान छात्रों के साथ आए शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी है, क्योंकि इससे उन्हें नए लोगों से मिलने और नए स्थानों का भ्रमण करने का अवसर मिलता है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें