रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन की प्रदेश कार्यसमिति बैठक 15 दिसंबर को मेरठ में


नन्दगंज, गाज़ीपुर।रिटेल केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, मेरठ द्वारा आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक एवं कार्यशाला आगामी 15 दिसंबर (सोमवार) को प्रातः 10:30 बजे से आई.एम.ए. हॉल, मेरठ में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेशीय संगठन मंत्री पुनीत सिंघल (गाज़ीपुर) ने बताया कि यह बैठक संगठन को सशक्त बनाने तथा केमिस्टों के व्यापारी हितों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने प्रदेश के सभी केमिस्ट साथियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।
श्री सिंघल ने बताया कि बैठक में दवाओं की एक्सपायरी क्लेम की समय-सीमा समाप्त कराने का प्रस्ताव, डॉक्टरों द्वारा सीधी सलाह से व्यापार को होने वाले नुकसान पर विचार-विमर्श, कंपनियों द्वारा स्टॉकिस्ट/डिस्ट्रीब्यूटर को बिना कारण सप्लाई रोकने के विरुद्ध कार्रवाई, अधो-मानक दवाओं के खिलाफ जागरूकता एवं रोकथाम, नारकोटिक्स एवं प्रतिबंधित दवाओं के नाम पर केमिस्टों के शोषण पर रोक तथा नियंत्रित दवाओं की विधि-सम्मत बिक्री हेतु जन-जागरूकता अभियान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इसके अतिरिक्त व्यापार से जुड़ी अन्य कानूनी, प्रशासनिक एवं व्यावसायिक समस्याओं पर भी मंथन होगा। एसोसिएशन ने सभी केमिस्ट साथियों से बैठक एवं कार्यशाला में सहभागिता कर केमिस्ट एकता का परिचय देने की अपील की है।

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें