जखनियां विधान सभा के ग्राम बुढ़नपुर प्राथमिक विद्यालय पर एस आई आर बैठक सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ संपन्न


गाजीपुर के जखनियां विधान सभा373 के बूथ संख्या 283,284 प्राथमिक विद्यालय बुढनपुर पर दिन में 11बजे से सभी राजनैतिक दलों से नियुक्त BLO 2 के साथ भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त BLO संग बैठक हुई जिसमें वोटर लिस्ट की गहन जाँच हुई बूथ संख्या 283 में कुल 770 मतदाता पंजीकृत थे BLO नरेंद्र यादव द्वारा 770 फार्म वितरित किया गया था जिसमें 13 लोग मृत पाए गए 28लोग दूसरी जगह नाम होने के कारण स्थानांतरित हुए 14 लोगो का नाम डबल था जिसको हटाया गया 11 लोगों नें पुनः फार्म प्रस्तुत नहीं किया कुल 66 मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटाया गया बूथ संख्या 284 के BLO बिपिन कुमार आदित्य नें बताया कि हमारे बूथ में कुल 789 वोटर पंजीकृत थे जिसमें 4 मृतक 10 लोग स्थानांतरित एवं 2 लोगों के नाम दोहरी प्रविष्टि एवं 18 लोगों नें फार्म वापस नहीं जमा किया कुल 34 वोटो को घटाया गया है

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता (प्रवासी )प्रद्युम्न राय नें लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मतदाता गहन पुनिरीक्षण कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इसलिए कराया जा रहा है कि पूरे भारत में एक ब्यक्ति अपना मताधिकार केवल एक ही स्थान पर कर सकता है लेकिन कुछ ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम कई स्थानों के मतदाता सूची में अंकित है एवं कई मतदाता ऐसे पंजीकृत हैं जो भारत के नागरिक ही नहीं हैं ऐसे लोगों को छाटना जरुरी है जिससे कि निष्पक्ष चुनाव हो सकें

बैठक में भारतीय जनता पार्टी के तरफ सेBLO 2 बृजेश कुमार राय, समाजवादी पार्टी से महेंद्र यादव कांग्रेस से महेन्द्र यादव के साथ साथ आदर्श कुमार राय, दीपांशु गुप्ता सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे बहुजन समाज पार्टी से नियुक्त संजय राम अनुपस्थित रहे सभी दलों के से लगे लोगों नें SIR के कार्य से संतुष्ट रहे

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9415000867 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें