संवाददाता – त्रिलोकी नाथ राय
मुहम्मदाबाद । राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि आजमगढ़ निवासी प्रमुख समाजसेवी शिक्षक जितेंद्र कुमार राय को उत्तर प्रदेश का कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जितेंद्र राय की नियुक्ति से ब्रह्मर्षि समाज में खुशी की लहर है। और लोगों द्वारा उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि जितेंद्र कुमार राय की नियुक्ति से ब्रह्मर्षि समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील के मुहम्मदपुर गांव के निवासी जितेंद्र कुमार राय को ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का समाचार पाकर क्षेत्रवासी गदगद और प्रफुल्लित हैं।
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार राय ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि जितेंद्र कुमार राय को प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है।
समाचार पाकर ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन की राष्ट्रीय, प्रदेश, आजमगढ़ इकाई और क्षेत्रवासियों द्वारा शुभकामनाएं देने का सिलसिला अनवरत जारी रहा । इस मौके पर ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय राय ,कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रभाकर राय,उपाध्यक्ष प्रिंस राय, ब्लाक अध्यक्ष पंकज राय, कोषाध्यक्ष रामानुज राय, महामंत्री मनीष राय, विजय राय एवं समस्त आज़मगढ़ की टीम के साथ सैकड़ों क्षेत्रवासी फूल माला पहनाकर स्वागत के साथ बधाई दिए।
इस अवसर पर नव नियुक्त कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राय ने संगठन के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन द्वारा जिस भरोसे और विश्वास के साथ मुझे दायित्व दिया गया है। मैं हमेशा अपने कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन कर्मठता और ईमानदारी से करने का भरपूर प्रयास करूंगा।
समाज और संगठन के विकास के लिए पहले की भांति ही हमेशा खड़ा होकर कार्य करता रहूंगा। ब्रह्मर्षि समाज के हित में हर संभव प्रयास जारी रहेगा
इस अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों ने प्रमुख रूप से ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश राय, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष कामेश्वर राय, उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष मुक्तिनाथ राय, उपाध्यक्ष सदानंद राय, राष्ट्रीय सचिव दुर्गेश राय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर दिवाकर राय, राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अखिलेश राय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयेश मिश्रा, संगठन मंत्री साकेत सिंह, राजीव राय राष्ट्रीय प्रवक्ता, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रवीण शाही, प्रदेश संगठन मंत्री अंकुर राय, सहित तमाम राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित सभी जिले के कार्यकारिणी के पदाधिकारी शामिल रहे। इसके अलावा तमाम राजनयिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
